उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यव्यापी ‘इनोवेशन क्लब’ की शुरुआत की है जिसमें छात्र ऑनलाइन ओपन-इनवन्ट क्लासरूम, प्रोटोटाइप वर्कशॉप और उद्यमिता सेशंस कर सकेंगे। पहले चरण में 75 विश्वविद्यालय और 150 कॉलेज क्लब जोड़ेंगे। छात्रों को ₹50,000 स्टार्टअप ग्रांट, फैकल्टी मेंटर्स, और नवाचार एक्सपो में भागीदारी मिलती है। इसकी शुरुआत कर विद्यार्थियों में समस्या-समाधान कौशल और उद्यमशीलता संस्कृति को बढ़ावा देना है।